रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़े एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कट करवाकर क्रेन की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारा.
जानकारी के मुताबिक झारखंड का रहने वाला पीटर नाम का मजदूर अपनी पत्नी के साथ काम की तालाश में दो दिन पहले रेवाड़ी आया था. रेवाड़ी के बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित चिराहड़ा के पास पेड़ पर जामुन लगे देख पीटर जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और पेड़ की टहनियों में से जा रही बिजली की हाइटेंशन वायर की चपेट में आ गया.
जहां पेड़ के ऊपर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान उसकी पत्नी नीचे खड़ी थी लेकिन वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली के करंट को कट करवाया और क्रेन की मदद से शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Death, Haryana news