हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की. (ANI)
पानीपत. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर आग लगने के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को उनकी लग्जरी कार से बाहर निकालने में मदद करने वाले अपने ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को हरियाणा रोडवेज ने शुक्रवार को सम्मानित किया. राज्य सरकार भी दोनों को सम्मानित कर सकती है. हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने पानीपत लौटने पर अपने कार्यालय में ऋषभ पंत के लिए फरिश्ता बनकर आए अपने इन दोनों कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और शील्ड दी. हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने गुरुकुल नरसन के पास डिवाइडर पर ऋषभ पंत की अनियंत्रित कार की टक्कर को देखा. उसके तत्काल बाद वे उनकी मदद के लिए कार की ओर दौड़े.
पानीपत बस डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने कहा कि हमने उन्हें सम्मानित किया है, राज्य सरकार भी मानवता के कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करेगी. क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले बस कंडक्टर परमजीत ने कहा कि जैसे ही हमने ऋषभ पंत को बाहर निकाला कार में आग लग गई और 5-7 सेकेंड में कार जलकर खाक हो गई. उनकी पीठ पर काफी चोटें आई थीं. हमने उनके बारे में पूछा और तभी उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के एक क्रिकेटर हैं.
Rishabh Pant Accident: क्या हादसे के बाद ऋषभ पंत के साथ हुई थी लूट? एसएसपी ने बताया पूरा सच
जांगड़ा ने यह भी कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर, दोनों ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने बताया कि पानीपत की ओर जा रही बस हरिद्वार से तड़के चार बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई और करीब एक घंटे बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी. जबकि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुमार और परमजीत दोनों ने मानवता की मिसाल पेश की और पंत को तत्काल मदद मुहैया कराई. हरियाणा के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने भी कुमार और परमजीत की सराहना की. गौरतलब है कि स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर अपनी लग्जरी कार के सड़क डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लगने की घटना में बाल-बाल बच गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Car accident, Cricket news, Rishabh Pant