रिपोर्ट: धीरेन्द्र चौधरी
रोहतक. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया है कि ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा मई तक दिया जाएगा. फिलहाल, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 31 मार्च तक नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट दें. रोहतक के खरकड़ा गांव में खराब फसलों का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल 75 प्रतिशत से ज्यादा खराब है, उन्हें 15000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.इसके अलावा, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें सरकार द्वारा 12000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
खेतों में फसलों की नुकसान का जायजा लेने के बाद कृषि मंत्री ने माना कि प्रदेश के हर हिस्से में इस बार पकी हुई फसल खराब हुई है और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सरकार अपने स्तर पर इस नुकसान की भरपाई करने के लिए गंभीर है. बरसात और ओलावृष्टि से जो फसलें खराब हुई हैं, उनका सर्वेक्षण कराया जा रहा है. सरकार किसानों के साथ है और इस प्राकृतिक आपदा की वजह से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी की जाएगी.
देश में है कानून का राज
कृषि मंत्री से किसानों ने मुआवजा जारी करने की मांग की है और कहा है कि इस बार 70 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि पकी हुई फसल ही पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सरकार बेशक राहत देने के दावे कर रही है, लेकिन मुआवजा दिए जाने के बाद ही देखा जाएगा कि कितना मुआवजा दिया जाता है. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि कांग्रेस को विरोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि देश में कानून का राज है. राज परिवार के लिए कोई अलग कानून नहीं होता. मोदी सरकार में सबके लिए समान कानून है और कांग्रेस पार्टी को अदालत के निर्णय का सम्मान करना चाहिए.
.
Tags: Haryana news, Rohtak News