हरियाणा: BJP सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान करने वाले विधायक बलराज कुंडू के कई ठिकानों पर IT छापे

महम से निर्दलीय विधायक हैं बलराज कुंडू
Income Tax Raid: आयकर विभाग की कई टीमों गुरुवार को एक साथ धावा बोलते हुए महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक स्थित घर के अलावा हिसार जिले के हांसी, दिल्ली, गुड़गांव छापेमारी की.
- News18Hindi
- Last Updated: February 25, 2021, 8:54 AM IST
रोहतक. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) के घर सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे (Income Tax Raid) मारे हैं. रोहतक के सेक्टर 14 स्थित घर पर छापेमारी ये कार्रवाई चल रही है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. खबर हैं आयकर विभाग के अमले ने कुंडू के दिल्ली और गुड़गांव स्थित कार्यालय पर भी रेड मारी है.बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मुद्दे पर कार्रवाई न होने पर कुंडू ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापसी (Support Withdrawal) का ऐलान किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में भी महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की सास के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे हैं. इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है.
बता दें कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया था. कुंडू ने कहा था कि वे भ्रष्ट सरकार को समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री से अपना समर्थन वापस लेते हैं. कुंडू ने पूर्व की भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच की मांग की थी. इसी विवाद के चलते उन्होंने समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.
रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर पर विधायक बलराज कुंडू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कुंडू का आरोप था कि सहकारिता मंत्री रहते हुए मनीष ग्रोवर ने शुगर मिल से शीरे का घोटाला किया था. इसके अलावा रोहतक नगर निगम में भी भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा था कि सरकार ने मनीष ग्रोवर पर कार्रवाई नहीं की तो वे समर्थन वापस ले लेंगे. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी, जिस पर विज ने एक एसआईटी (SIT) गठित कर दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में भी महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की सास के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे हैं. इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है.
इस वजह से किया था समर्थन वापसी का ऐलान
बता दें कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया था. कुंडू ने कहा था कि वे भ्रष्ट सरकार को समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री से अपना समर्थन वापस लेते हैं. कुंडू ने पूर्व की भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच की मांग की थी. इसी विवाद के चलते उन्होंने समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.
शिकायत पर विज ने गठित की थी एसआईटी
रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर पर विधायक बलराज कुंडू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कुंडू का आरोप था कि सहकारिता मंत्री रहते हुए मनीष ग्रोवर ने शुगर मिल से शीरे का घोटाला किया था. इसके अलावा रोहतक नगर निगम में भी भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा था कि सरकार ने मनीष ग्रोवर पर कार्रवाई नहीं की तो वे समर्थन वापस ले लेंगे. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी, जिस पर विज ने एक एसआईटी (SIT) गठित कर दी थी.