रोहतक पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले के शिमली गांव में एक व्यक्ति का शव कार में खून से लथपथ मिला. ग्रामीणों ने देखा तो गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और रोड किनारे खड़ी कार का मुआयना किया. कार की पिछली सीट पर बैठे एक शख्स की सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी.
पुलिस को मृतक के पास कुछ पहचान पत्र मिले हैं, जिसके मुताबिक, मृतक सुनील इटावा का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था. रोहतक में कंपनी के काम से आया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
ASP कृष्ण सिवाच ने बताया कि हमें आज सुबह ही गांव शिमली के पास रोड़ पर एक कार में शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक का नाम सुनील है, जो गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था. अभी शुरुआती जांच में यही पता चला है कि इनके सीने में गोली मार कर हत्या की गई है. इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है. यह लूट के इरादे से मर्डर नहीं लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास पर्स व मोबाइल मिला है.
वहीं, मृतक सुनील की कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि सुनील गुरुग्राम से कंपनी के काम से यहां पर आया हुआ था. हमें तो उसके मर्डर की सूचना मिली, जो हम यहां आये हैं. सुनील इटावा का रहने वाला है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि हत्या किसने व किस वजह से की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Haryana police, Rohtak News
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं