रोहतक में बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड केस में सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड (Famous Quadruple Murder) मामले में आरोपी अभिषेक मलिक के वकील ने रोहतक पुलिस (Rohtak Police) की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वकील का आरोप है कि पुलिस ने सही ढंग से जांच करने की बजाय झूठी वाहवाही लूटने के लिए एक निर्दोष बच्चे को फंसाया है, इसलिए हमने इस पूरे मामले की CBI जांच (CBI Inquiry) की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
दरअसल रोहतक में 27 अगस्त को एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में परिवार के इकलौते बेटे अभिषेक मलिक पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्याकांड में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद की थी. फिलहाल आरोपी बेटा अभिषेक मलिक न्यायिक हिरासत में रोहतक जेल में बंद है.
आरोपी के वकील शिवराज मलिक ने कहा कि पुलिस ने जिस ढंग से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद किया वह एक झूठी कहानी है. पुलिस की तरफ से वारदात को अंजाम देने की जो वजह बताई हैं उनका कोई आधार नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, अगर इस केस की सही ढंग से जांच की जाती तो असल अपराधी सलाखों के पीछे होते.
पुलिस ने जल्दबाजी में झूठी वाहवाही लूटने के लिए एक निर्दोष बच्चे को फंसा दिया, इसको लेकर हमने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, ताकि इस मामले की किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराई जाए या फिर इस पूरे मामले की CBI से जांच हो ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Punjab haryana news live, Rohtak News