दिवाली के बाद भी डेंगू के मामलों में कमी आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही. (सांकेतिक फोटो-PTI)
रोहतक. हरियाणा (Haryana) में पिछले 2 सप्ताह से रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दो सप्ताह पहले हर रोज 50 के आसपास संदिग्ध मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 150 से ज्यादा हो गई. इसको लेकर पीजीआई मेडिकल संस्थान सतर्क हो गया है और इसको लेकर अलग से फीवर वार्ड बना दिया गया है.
हालांकि अभी तक डेंगू (Dengue in Haryana) के चलते किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि सावधानी बरतें, फिलहाल हालात नियंत्रण में है और लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पीजीआईएमएस रोहतक प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान है. यहां पर ज्यादातर गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. आमतौर पर बरसात के बाद हर साल इन दिनों डेंगू के मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिसको लेकर यहां टेस्ट और दवाइयों के प्रबंध पहले से ही कर लिए जाते हैं.
रोजाना आ रहे हैं संदिग्ध
पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ईश्वर सिंह ने बताया कि अभी अचानक से संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. पिछले एक सप्ताह में तकरीबन 700 संदिग्ध मरीज इलाज के लिए आए थे, लेकिन अब इनका आंकड़ा बढ़कर हर रोज 150 से ज्यादा हो गया है. मेडिकल में इलाज के लिए टेस्ट की भी सुविधा है और दवाइयां भी मौजूद हैं. इसके अलावा किसी मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत है तो वह भी ब्लड बैंक से आसानी से मिल जाता है. बीमारी के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. बस लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीमारी में गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज चाहिए होता है, लेकिन कई बार सामान्य लक्षणों के मरीज ज्यादा आ जाते हैं, जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को दिक्कतें उठानी पड़ जाती हैं. लोगों को घबराने की नहीं, बल्कि जागरूक होने की जरूरत है. मेडिकल में इलाज कराने आए परिजनों का कहना है कि डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मेडिकल में तो ईलाज मिल रहा है लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था ना होने के कारण बीमारी भी लगातार फैलती जा रही है. नगर निगम को शहर में फॉगिंग करानी चाहिए.
दो सप्ताह में बढ़े केस
मरीजों की सुविधाओं के बारे में नर्सिंग सिस्टर कमलेश दलाल ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गई है. पिछले 2 सप्ताह से केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड भी स्थापित किया गया है. फिलहाल तक डेंगू के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए और अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए, ताकि मच्छर ना पनपने पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dengue alert, Dengue fever, Haryana Government, Haryana Hospital
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत