रोहतक. अपने विवादित बयानों को लेकर मशहूर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर बड़ी टिप्पणी की है. विज ने कहा कि यह पार्टी झूठे वादे कर सत्ता हासिल करती है. जल्द ही पंजाब की हालत श्रीलंका जैसी होगी, जिसे पूरा देश देखेगा. वहीं, रोहतक में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे विज ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सस्पेंड करने के आदेश जारी किए.
अधिकारियों की ली क्लास
लंबे अंतराल के बाद कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज ने शिकायतों पर कार्रवाई न करने के कारण अधिकारियों को जमकर लताड़ा. रोहतक के कई सेक्टर्स में पाइप लाइन बिछाने के काम में तकरीबन 45 लाख रुपये की गड़बड़ी मिलने के बाद भी ठेकेदार और एचएसवीपी के कर्मचारियों पर कार्रवाई न होने से अनिल विज खासे नाराज नजर आए’ उन्होंने मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए और डीसी को एक सप्ताह के अन्दर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
झूठ बोलकर हासिल की सत्ता
एक अन्य मामले में तत्कालीन चौकी इंचार्ज द्वारा शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गृहमंत्री ने उन्हें भी सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. इसके अलावा अनिल विज ने मौके पर ही कई शिकायतों का निपटारा किया और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में उनका समाधान करने के निर्देश दिए. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में इतना ही दम है तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम और गोवा में क्यों नहीं जीते? पंजाब के हालात दूसरे थे, ये झूठ बोल कर सत्ता हासिल करते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के हालात खराब होने वाले हैं. पंजाब के हालात श्रीलंका जैसे बनेंगे और इसे पूरा देश देखेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil Vij, Haryana news