रोहतक. शहर में इन दिनों नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) से गाड़ियां उठाने को लेकर हर रोज हंगामा हो रहा है. ठेकेदार के कारिंदों और वकीलों (Advocate) के बीच तो पिछले दो दिन से लगातार झगड़ा चल रहा है और अब तो मामला पुलिस (Police) से भी नहीं सुलझ पा रहा है. हालांकि रोहतक पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिए हैं और जांच की बात की जा रही है. आखिर यह मामला इतना क्यों बिगड़ा, वकील क्यों रिकवरी वैन को बंद कराने की मांग कर कर रहे हैं.
दरअसल 17 जनवरी को बजरंग भवन फाटक के पास रिकवरी वैन ने सड़क पर सफेद पट्टी से बाहर खड़ी एक गाड़ी को उठाने की कोशिश की. गाड़ी के मालिक ने ऐसा करने से मना किया और बताया कि वह रोहतक बार एसोसिएशन का वकील है. रिकवरी वैन के कारिंदों ने कहा कि जुर्माना भरना होगा, वरना गाड़ी नहीं छोड़ेंगे.
गाड़ी के मालिक ने रोहतक बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट को फोन किया तो वे कुछ वकीलों के साथ वहां पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और प्रधान लोकेंद्र फोगाट रिकवरी वैन को लेकर बार एसोसिएशन में पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
18 जनवरी की सुबह तकरीबन 11 बजे रिकवरी वैन मेडिकल मोड से एक गाड़ी को उठा रही थी तो लोकेंद्र फोगाट वहां पर पहुंच गए और गाड़ी उठाने से मना किया. दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हुई और हंगामा बढ़ा तो ठेकेदार के कारिंदे और रोहतक बार एसोसिएशन के वकील भी मौके पर पहुंच गए. तकरीबन आधे घंटे तक मेडिकल मोड पर जाम की स्थिति बनी रही पुलिस को मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा.
लोकेंद्र फोगाट ने आरोप लगाया कि जब वे मेडिकल की तरफ जा रहे थे तो रिकवरी वैन में ठेकेदार के कारिंदे ने उसकी तरफ अश्लील इशारे किए और गाली-गलौज की. ठेकेदार के कारिंदे दादागिरी करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, ठेकेदार और रिकवरी वैन पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि रोहतक बार एसोसिएशन के प्रधान और वकील उनके साथ बदतमीजी करते हैं और शहर में कहीं भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर देते हैं. जब भी गाड़ी को उठाया जाता है तो गाली गलौज करने पर उतारू हो जाते हैं.
फिलहाल दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है और पुलिस इस पूरे मामले को सुलझाने में खुद को असहज महसूस कर रही है. दोनों रिकवरी वैन थाने में खड़ी हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से पता लगेगा कि गलती किसकी है.अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है, क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Advocate, Haryana news
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें