सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. जिले के महाराणा प्रताप चौक के निकट एक प्राइवेट बस (Private Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई. ये बस महिला कांस्टेबल की परीक्षा देने यमुनानगर गए परीक्षार्थियों को लेकर लौट रही थी. बस कल शाम को यमुनानगर से सिरसा के लिए चली थी. बताया जा रहा है कि बस की हेड लाइट खराब होने व तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है.
इस हादसे में कुछ सवारियां घायल हुई हैं. सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल कल महिला कांस्टेबल की परीक्षा देने यमुनानगर गए परीक्षार्थियों को लेकर ये प्राइवेट बस वापस सिरसा लौट रही थी. यात्रियों की मानें तो कुरुक्षेत्र के पास बस की लाइट बंद हो गई. ड्राइवर को कहा था लेकिन ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी. यही वजह है की हादसा हुआ. कुछ लोगो का कहना था की ड्राइवर ने नशा भी किया हुआ था. बस में 70 के करीब सवारियां बताई जा रही हैं.
सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का कहना है कि ये प्राइवेट बस पेपर दिलवाकर वापस लौट रही थी.सिरसा पहुंचने पर हादसा हुआ है. इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटे लगी हैं. सभी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Bus Accident, Haryana news live, Haryana police
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया