रिपोर्ट: नकुल जसूजा
सिरसा: हथियारों की सोशल मीडिया पर नमुाइश करने वालों को सिरसा प्रशासन ने तगड़ा झटका दिया है. प्रशासन ने पांच असलहा धारकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि शस्त्र अधिनियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिले के 5 असलहा धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. यह कार्रवाई सिरसा पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद की गई है.
डीसी ने बताया कि पत्र में 7 असलहा धारकों के लाइसेंस रद्द करने बारे में लिखा गया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. इनमें से 5 असला धारकों जो सिरसा से संबंध रखते थे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. शेष बचे दो अन्य असलहाधारी सिरसा के बाहर के हैं. उनके बारे संबंधित अधिकारियों को जानकारी भेज दी गई है.
सिरसा उपायुक्त ने बताया कि सिरसा के जिन 5 असलहा धारकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें दो ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव में अपना असलहा जमा नहीं करवाया था. वहीं कुछ ऐसे मामले हैं जिन्होंने अपने असलहे के साथ फायरिंग करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. वहीं एक मामले में एक असलहाधारी ने हथियार के साथ सोशल मीडिया अपनी फोटो अपलोड कर दी थी.
डीसी ने की अपील
डीसी ने जिले के असला धारकों से अपील की कि अपने असलहों का इस्तेमाल बड़ी जिम्मेदारी से करें. सोशल मीडिया पर ऐसी कोई वीडियो या फोटो न अपलोड करें, जिसमें हथियारों का प्रदर्शन हो रहा हो.
.
Tags: Haryana news, Sirsa News