नकली खाद बनाने का हुआ भंडाफोड़
सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले के गांव प्रतापनगर के पास बंद पड़ी दाल मील के गोदाम में नकली डीएपी खाद (DAP Fertilizer) बनाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है. नकली खाद के लिए खाद की तरह का ही दाना इफको व उत्तम डीएपी के खाली बैग में भरा जा रहा था. जैसे ही किसानों (Farmers) को नकली खाद बनाने की सूचना मिली तो काफी संख्या में किसान एकत्रित हो गए.
किसानों ने तुरंत कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी. किसानों का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल कुछ किसानों को सूचना मिली थी कि गांव प्रतापनगर के पास एक गोदाम में नकली खाद तैयार की जा रही है, जिसके बाद किसान वहां जा पहुंचे. किसानों का कहना है कि गोदाम में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, इसके बाद उन किसानों ने दूसरे किसानों को सूचना दी. मौके पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए. इसके बाद इस काले कारोबार की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को दी गई.
घटना स्थल पर कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और कार्रवाई शुरू की. कृषि विभाग के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि दाल मिल गोदाम में जांच करने पर 110 बैग की पैकिंग के साथ, जबकि 120 बैग बिना पैकिग बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ बैग्स में रखा कच्चा माल भी जब्त किया गया है. प्रथम दृष्टि से नकली खाद लग रही है.इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
.
Tags: Crime News, Haryana Farmers, Haryana Government
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत