सिरसा. सीआईए पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक हॉकी प्लेयर को एक बार फिर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कर्ण सिंह सिरसा के गांव मल्लेकां का निवासी बताया गया है. दरअसल कर्ण सिंह और उसके साथ हरदीप सिंह को 6 महीने पहले सिरसा के हुडा कॉलोनी में बंदूक की नोक पर मोबाइल स्नैचिंग करने के आरोप में दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. लेकिन जैसे ही हुडा चौकी पुलिस के कर्मचारी कर्ण सिंह और हरदीप सिंह का मेडिकल करवाने सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो कर्ण सिंह पुलिस से हाथ छुड़वाकर फरार हो गया.
कर्ण सिंह के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने तुरंत आरोपी को पकड़ने के आदेश जारी किए. कर्ण सिंह के साथी हरदीप सिंह को हुडा पुलिस ने सिरसा जेल में भेज दिया है. बता दें कि कर्ण सिंह और हरदीप सिंह राज्य स्तरीय हॉकी खिलाड़ी हैं और 2011-12 में यमुनानगर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में खेल भी चुके हैं.
हिरासत से फरार होने का भी केस दर्ज
सीआईए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल स्नैचिंग मामले में हॉकी खिलाड़ी कर्ण सिंह और उसके साथ हरदीप सिंह को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कर्ण सिंह नागरिक अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे कल देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कर्ण सिंह के खिलाफ पुलिस हिरासत से फरार होने का मामला भी दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana news