Farmers Protest: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का बयान- सरकार शीघ्र करे किसानों की समस्या का समाधान

अजय सिंह चौटाला ने कही ये बात
अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों (Farmers) की मांगों पर केंद्र करे विचार.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2020, 11:23 PM IST
सिरसा. किसान आंदोलन को लेकर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र किसानों की समस्या का समाधान करे. एमएसपी लागू करने के लिये सरकार किसानों (Farmers) को पुख्ता आश्वासन दें. कृषि कानूनों में एमएसपी को शामिल कर किसानों की मांग सरकार (Government) पूरी करे. उन्होंने कहा कि अन्नदाता सड़कों पर परेशान हो रहा है.
अजय चौटाला ने कहा कि सरकार बड़ी सोच रख कर किसानों की मांग को पूरी करे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच आज होने वाली वार्ता के सकारात्मक परिणाम आएंगे. इस मुद्दे पर अपनी एक वीडियो अपलोड कर अजय चौटला ने ट्वीट भी किया है.
अजय चौटाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों की मांगों पर केंद्र करे विचार. जो भी सर्वसम्मत हल हो उसे जल्दी से लागू कर किसानों को परेशानी को दूर किया जाना चाहिए. MSP को एक्ट में शामिल करने पर भी विचार करे केंद्र सरकार.
अजय चौटाला ने कहा कि सरकार बड़ी सोच रख कर किसानों की मांग को पूरी करे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच आज होने वाली वार्ता के सकारात्मक परिणाम आएंगे. इस मुद्दे पर अपनी एक वीडियो अपलोड कर अजय चौटला ने ट्वीट भी किया है.
किसानों की मांगों पर केंद्र करे विचार. जो भी सर्वसम्मत हल हो उसे जल्दी से लागू कर किसानों को परेशानी को दूर किया जाना चाहिए. MSP को एक्ट में शामिल करने पर भी विचार करे केंद्र सरकार.#FarmersProtests pic.twitter.com/hAEmAQ4jHn
— AJAY SINGH CHAUTALA (@DrAjaySChautala) December 1, 2020
अजय चौटाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों की मांगों पर केंद्र करे विचार. जो भी सर्वसम्मत हल हो उसे जल्दी से लागू कर किसानों को परेशानी को दूर किया जाना चाहिए. MSP को एक्ट में शामिल करने पर भी विचार करे केंद्र सरकार.