होम /न्यूज /हरियाणा /Amritpal Singh Case: सिरसा में भी अलर्ट, अमृतपाल के समर्थन में प्रदर्शन करने पर 60 लोग हिरासत में

Amritpal Singh Case: सिरसा में भी अलर्ट, अमृतपाल के समर्थन में प्रदर्शन करने पर 60 लोग हिरासत में

X
Sirsa

Sirsa News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह केस की आंच हरियाणा तक आ पहुंची है. सिरसा में एनएच 9 पर कुछ लोगों ने अमृतपाल के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पंजाब से सटे इलाकों की चौकसी बढ़ा दी है.

Sirsa News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह केस की आंच हरियाणा तक आ पहुंची है. सिरसा में एनएच 9 पर कुछ लोगों ने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नकुल जसूजा

सिरसा: पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल मामले की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है. अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास की सूचना मिलने पर सिरसा में आज अमृतपाल के समर्थन में नेशनल हाईवे 9 पर गांव मोरीवाला के नजदीक सिख संगत ने चक्काजाम का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंच गई. जिसके बाद करीब 60 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.

हिरासत में लिए गए सभी लोगों को सिरसा की पुलिस लाइन लाया गया. इसकी सूचना जैसे ही अन्य लोगों को मिली तो काफी संख्या में सिख समाज के लोग पुलिस लाइन सिरसा पहुंचे. यहां उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग की. वहीं सिरसा पुलिस ने भी इस मुद्दे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने सिख समाज और दूसरे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

साथियों को रिहा करने की मांग
सिख नेता लखविंदर सिंह ने पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास की निंदा की और कहा कि अमृतपाल के मामले में पंजाब में दहशत का माहौल बनाया गया है. कहा कि सिख समाज के लोगों ने देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन आज उन्हें खालिस्तानी कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज अमृतपाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया था, जिसके चलते उनके काफी साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द सभी साथियों को रिहा करने की मांग की गई है.

पंजाब बॉर्डर से सटे इलाकों में नाकाबंदी
वहीं, सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी व्यक्ति को माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा. पंजाब के साथ लगते सिरसा बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है. 5 विशेष नाकों सहित जिला में 16 जगहों पर नाकाबंदी है. सशस्त्र जवानों की नाकों पर तैनाती की गई है. सिरसा वासियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है.

Tags: Amritpal Singh, Haryana news, Haryana police, Sirsa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें