नाबालिग छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सोनीपत. हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत जिले से सामने आयाा है. जहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ चार दरिंदों ने घर में घुसकर ही गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दे डाला. इस पूरे मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने गैंगरेप और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) की दो टीमें लगातार प्रयास कर रही है.
बता दें कि सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र के गांव में चार दरिंदों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. बाद में उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी फरार हो गए. सोनीपत सदर थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लियाअब सोनीपत सदर थाना पुलिस की दो टीमें चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस को अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ चार युवकों ने घर में घुसकर रेप किया है. इस पूरे मामले में हमने गैंगरेप और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है ताकि चारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके. नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया और मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.
.
Tags: Crime News, Gang Rape, Gang rape in haryana, Haryana police