सोनीपत. कहते हैं पिता का साया बच्चों को हर परेशानी से महफूज रखता है. लेकिन सोनीपत से जो मामला सामने आया है उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. सोनीपत के बचाना गांव के रहने वाले एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी 8 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. जगन्ना नाम के एक कलयुगी पिता ने पहले अपनी बेटी को रस्सियों से बांधा और बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस पिटाई में मासूम तमन्ना की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और तमन्ना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. इस वारदात की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और वारदात स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार है.
पहले रस्सी से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
इस मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बजाना खुर्द में जग्गना नाम के शख्स ने आपनी 8 साल की बेटी तमन्ना को पहले रस्सी से बांधा और उसके बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर पिता मौके से फरार है और उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
KMP एक्सप्रेस-वे पर टोल नाके के पास मिला महिला का शव
हाल ही में झज्जर जिले के बादली कस्बे में केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे के टोल नाके के पास एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. बादली थाने के एसएचओ बाबूलाल ने बताया कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और वारदात को अंजाम देकर शव को यहां पर फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के गले पर तेजधार हथियार के कई निशान है. इतना ही नहीं शरीर के कई अंगों पर भी चोट के गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana news