एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन में कैश डालते समय गार्ड के कंधे से बंदूक गिरी और गोली चल गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
सोनीपत. हरियाणा में सोनीपत की काठ मंडी स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ब्रांच पर उस समय सनसनी फैल गई जब एटीएम मशीन (ATM Machiene) में कैश डालने आई गाड़ी के साथ एक गार्ड के कंधे से बंदूक नीचे गिर और गोली चल गई. गोली से निकलने वाले छर्रे बैंक के बाहर खड़े एक दुकानदार और एक महिला को लग गई. दोनों घायल (Two People Injured) हो गए. दोनों को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई.
फायरिंग में एचडीएफसी बैंक से सटी दुकान के मालिक जितेंद्र और वहीं खड़ी महिला घायल हो गई. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत की सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घायल जितेंद्र ने बताया कि हमें पता ही नहीं चला कि कैसे गोली चली? उन्होंने बताया कि गार्ड के बंदूक से ही गोली चली है.
एटीएम बूथ का शटर डाउन करते हुए गोली चली
इस हादसे के चश्मदीद और बैंक कर्मचारी अमित खत्री ने बताया कि एटीएम मशीन में कैश डालने आया गार्ड जब एटीएम मशीन का शटर डाउन कर रहा था तभी कंधे से उसकी बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई. फायर हो गया.
इस हादसे पर सिटी थाना एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एचडीएफसी बैंक के बाहर एटीएम मशीन में कैश डालने आए गार्ड की बंदूक से गोली चल गई इसमें एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: हिसार: SHO के सामने बोला बदमाश- पैसे तो देने होंगे, नहीं तो काम तमाम समझ
फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला: पशुपालन विभाग का डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATM security, Haryana news, Hdfc bank, Sonipat
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस
श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम