जिले में भिवानी चुंगी के पास एक तेल टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल रोहतक पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिले में भिवानी चुंगी के पास एक तेल टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल रोहतक पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सोनीपत के शामड़ी गांव के प्रवीन के लिए वीरवार की शाम मौत का पैगाम लेकर आई. वह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. जब वे भिवानी चुंगी के पास अप्रोच रोड पर पहुंचे तो एक तेल टैंकर ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बुरी तरह कुचलने से प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. तेल टैंकर ने प्रवीन को इतनी बुरी तरह से कुचला कि उसने मौके पर ही तड़फ-तड़फकर दम तोड़ दिया. इस हादसे की सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rohtak, Sonipat, हरियाणा