सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में बीती 26 दिसंबर को गांव कुमासपुर के पास एक जली हुई कार में जला हुआ शव (Burnt Body) मिला था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और अब मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक, कार में आग हादसे के बाद नहीं लगाई गई थी. पहले कार सवार गांव मेहंदीपुर राकेश उर्फ फुल कुमार के पहले उसी के तीन साथियों ने पीटा और फिर उसकी हत्या करने के बाद शव को कार के अंदर रख कार में आग लगा दी थी.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गांव मुरथल निवासी देवेंद्र और अंजित गांव बुटाना का रहने वाला है. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र फरार है. वहीं दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
खुद की जली हुई कार में मिली थी जली डेड बॉडी
मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को गांव मेहंदीपुर निवासी राकेश उर्फ फुल कुमार गांव मुरथल में एक शादी समारोह में आया था. गांव कुमासपुर के पास राकेश उर्फ फुल कुमार की गाड़ी में आग लगी हुई मिली थी. उसी की डेड बॉडी कार के अंदर बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच करते हुए अब बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र गांव मुरथल और अंजित गांव बुटाना का रहने वाला है.
राकेश ने शराब पी, फिर आरोपी नरेंद्र से किया झगड़ा
वहीं, इस मामले में अब खुलासा हुआ है कि पहले राकेश और फूल कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ शराब पी. फिर उसके बाद राकेश और नरेंद्र नाम के शख्स का झगड़ा हो गया. जिसके बाद देवेंद्र, अंजित और नरेंद्र ने पीट-पीटकर राकेश की हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को कार के अंदर डाल दिया और फिर कार में आग लगा दी.
पुलिस तफ्तीश में हुआ खुलासा
मामले में जानकारी देते हुए DSP विपिन कादयान ने जानकारी दी कि उन्हें 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि गांव देपालपुर रोड पर एक जली हुई कार में शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मृतक की पहचान गांव मेहंदीपुर निवासी राकेश उर्फ फुल कुमार के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस को पहले ही आशंका थी कि कोई और मामला है, लेकिन तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि राकेश गांव मुरथल में देवेंद्र के भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था और उसके बाद शराब पीने के बाद नरेंद्र और राकेश में झगड़ा हो गया.
राकेश ने लगाए थे नरेंद्र पत्नी से अवैध संबंध के आरोप
राकेश ने नरेंद्र पर आरोप लगाए थे कि नरेंद्र के राकेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध है, जिसके बाद राकेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसके बाद उसके शव को कार के अंदर डालकर कार में आग लगा दी गई. फिलहाल मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी गांव मुरथल निवासी देवेंद्र और अंजित गांव बुटाना का रहने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Sonipat news, Sonipat police