होम /न्यूज /हरियाणा /एमडीयू में फिर सामने आया उत्तर पुस्तिका घोटाला, महिला प्रोफेसर ने 11 स्टूडेंट्स के अंक बढ़ाए

एमडीयू में फिर सामने आया उत्तर पुस्तिका घोटाला, महिला प्रोफेसर ने 11 स्टूडेंट्स के अंक बढ़ाए

घोटालों के लिए मशहूर रोहतक की एमडी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस बार सीधे तौर पर एमडीयू के कर्मचारियों के साथ-साथ खानपुर महिला महाविधालय की एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर पर गड़बड़ी करने का आरोप है.

घोटालों के लिए मशहूर रोहतक की एमडी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस बार सीधे तौर पर एमडीयू के कर्मचारियों के साथ-साथ खानपुर महिला महाविधालय की एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर पर गड़बड़ी करने का आरोप है.

घोटालों के लिए मशहूर रोहतक की एमडी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों से छेड़छाड़ का मामला ...अधिक पढ़ें

    घोटालों के लिए मशहूर रोहतक की एमडी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस बार सीधे तौर पर एमडीयू के कर्मचारियों के साथ-साथ खानपुर महिला महाविधालय की एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर पर गड़बड़ी करने का आरोप है.

    साल 2013 में एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर के 11 स्टूडेंट्स की उत्‍तर पुस्तिका में कांट-छांट करके अंक बढ़ाए गए हैं और इसमें जो राइटिंग मैच हुई है, वह महिला प्रोफेसर की है. जिसकी हैंडराइटिंग और फिंगर-प्रिंट की एक्सपर्ट ने भी पुष्टी की है. इसके अलावा एमडीयू के भी दो कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने की बात साबित हुई है. फिलहाल जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय के वीसी को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है.

    दरअसल, एमडी यूनिवर्सिटी के सत्र 2013 की एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खानपुर महिला यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना मलिक ने किया था. इस मूल्यांकन में 11 उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिन उतरपुस्तिकाओं में ये गड़बड़ी हुई है. उनमें रोल नम्बर- 7578338, 7578340, 7578343, 7578347, 7578348, 7578349, 7578351, 7578355, 7578362, 7578363 और 7578368 शामिल हैं. इस घोटाले की शिकायत जब वीसी को मिली तो उन्होंने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी और इस जांच कमेटी की रिपोर्ट में भी ये साबित हुआ है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में छेड़छाड़ की गई है.

    इस बारे में यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के स्टूडेंट बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि ऐसी घटनाओं से यूनिवर्सिटी की छवि तो धूमिल होती ही है. साथ में मेहनत करने वाले स्टूडेंट्स के साथ भी धोखा है. इनसो ने भी इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इनसो आंदोलन करेगी.

    इस पूरे प्रकरण के बारे में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सतपाल वत्स ने माना कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की गई है, क्यों की गई, इसके बारे में जांच की जा रही है और जांच कमेटी की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है और कार्रवाई के लिए वाइस चांसलर को रिपोर्ट भेजी जा रही है. उन्होंने माना कि इस पूरे प्रकरण में एमडीयू की गोपनीय शाखा के दो कर्मचारी भी शामिल पाए हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामला दूसरी यूनिवर्सिटी से भी संबंधित है, इसलिए खानपुर महिला विश्‍वविद्यालय को भी संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.

     

    Tags: Maharshi Dayanand University

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें