सोनीपत के गांव रोहट में स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट और लड़ाई झगड़े की वारदात सामने आई है.
सोनीपत. सोनीपत में आए दिन पेट्रोल पंपों पर वारदात बढ़ती ही जा रही हैं. बीती देर रात सोनीपत के गांव रोहट में स्थित पेट्रोल पंप से मारपीट और लड़ाई झगड़े की वारदात सामने आई है. जहां बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद छह से सात युवकों ने लाठी-डंडों के साथ पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला बोल दिया, वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव रोहट में तुषीर आयल कंपनी के नाम से पेट्रोल पंप है. जहां बीती देर रात तेल डलवाने को लेकर कर्मचारियों और एक युवक के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर युवक के साथ ही लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया. वहीं इस दौरान पेट्रोल पंप की कुछ मशीनों को भी तोड़ा गया है.
लाठी डंडों से हुआ हमला, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
पेट्रोल पंप के मालिक जगदीश ने जानकारी दी कि गांव रोहट में उसका पेट्रोल पंप है. जहां कुछ बदमाशों ने उनके कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया है और लाठी-डंडों से पर हमला कर दिया. वहीं उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार वह फोन करते रहे, लेकिन पुलिस उसके बाद भी 1 घंटे बाद पहुंची. वहीं पेट्रोल पंप मालिक ने सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पेट्रोल पंप कर्मचारियों और युवक के बीच तेल लेने पर हुआ था विवाद
पूरे मामले में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया कि कल देर रात गांव रोहट में पेट्रोल पंप पर मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पेट्रोल पंप कर्मचारियों और एक युवक के बीच तेल डलवाने को लेकर झगड़ा हो गया था. पूरे मामले की चीज की फुटेज भी सामने आई है. एक युवक की पहचान हो चुकी है, वहीं अन्य उसके साथ ही बनाए जा रहे हैं. मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Sonipat news, Sonipat police
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे