गोलीबारी के बाद सोनीपत के गांव बोराणा में दहशत का माहौल है. (सांकेतिक फोटो)
सोनीपत. सोनीपत में गुरुवार को अचानक दो जगह हुई गोलीबारी से दहशत फैल गई. अज्ञात बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारी जिसमें पिता की मौत हो गई. सोनीपता के बोराणा गांव में बदमाशों ने अजय को कोर्ट में गोली मारी, वहीं उसके पिता को घर में गोली मार दी गई. उसके पिता कृष्ण की मौत हो गई है वहीं अजय की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे रोहतक रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण को तीन से चार गालियां मारी गईं जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अजय को भी तीन गोलियां लगी हैं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश का है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है और न ही पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.
कोर्ट परिसर में गोली चलने के बाद अफरा तफरी
कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि तत्काल पुलिस बल कोर्ट पहुंचा और घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मामले पर सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है.
भारी पुलिस बल तैनात
वारदात के बाद कोर्ट परिसर और अजय के घर के आस पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही शहर में नाकाबंदी भी कर दी गई है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में दबिश भी दे रही है. लेकिन अभी तक वारदात के कारण और बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है.
रिपोर्टः दीपक भारद्वाज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big crime, Haryana news, Haryana police, Sonipat