कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश वारदात कर मौके से फरार हो गये.
सोनीपत. आज सोनीपत (Sonipat) के राई थानाक्षेत्र में दो ग्रुपों के बीच फायरिंग की वारदात हुई. इस वारदात (Crime) में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. यह वारदात राई थाना के अंतर्गत आने वाले गांव निवासपुर में हुई.
सुबह हुई वारदात
आज सुबह-सुबह करीब 6 बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग कर दी. तब गोली लगने से घायल हुए युवकों ने भी अपने बचाव में फायरिंग की. इस फायरिंग में कुल तीन लोगों को गोली लगी है. इस फायरिंग मारे गए शख्स की पहचान सुखविंदर के रूप में हुई है. फायरिंग करने के बाद भाग रहे बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जैसे ही इस फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि यह फायरिंग पुरानी रंजिश के कारण हुई है. इस फायरिंग में एक युवक गोली लगने के बाद सड़क पर गिरकर तड़प रहा था, मगर किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की. बाद में एक पुलिसकर्मी ने उसे ई रिक्शा से हॉस्पिटल भिजवाया.
प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की बात आई सामने
राई थाना के प्रभारी नवीन मलिक ने बताया कि हमें इस वारदात की सूचना आज सुबह मिली थी. इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची है. इस फायरिंग में एक की मौके पर मौत हो गई, जिसका नाम सुखविंदर है, जबकि उसके साथ बीच-बचाव करने आए युवक को भी गोली लगी है. इस गोलीकांड में तीन लोग घायल हुए हैं. आरोपी संदीप को भी गोली लगी है. अभी तक की जांच में पुरानी रंजिश का पता चला है. जब परिजन बयान दर्ज करवाएंगे, उसी आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.
घायल युवक तड़पता रहा सड़क पर
मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुखविंदर और उसके भाई पर संदीप व उसके साथियों ने गोली चलाई है. सुखविंदर को कई गोलियां लगी हैं. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को हॉस्पिटल ले जाया गया है. संदीप के साथ सुखविंदर की पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण उसने गोली चलवाई है. गोली लगने के कारण संदीप सड़क पर घायल हालत में पड़ा रहा, लेकिन उसकी किसी ने कोई मदद नहीं की. उसके पास कई लोग खड़े रहे मगर उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. उसके पास से वाहन भी गुजरे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. बाद में एक पुलिसकर्मी ने उसे ई रिक्शा में हॉस्पिटल भिजवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana news, Murder, Sonipat, Sonipat news