उपलों का ढेर
सोनीपत के गांव बाघड़ू में आइटीआइ छात्र की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे गांव के स्टेडियम के पास पड़े उपलों के ढेर में रखकर जला दिया गया. ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यूनियन बजट 2019 के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें....
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक गांव का ही बृजेश है. मृतक आईटीआई में पढ़ता है और कल सुबह घर से आईटीआई के लिए निकला था. मृतक के भाई राजेश ने बताया कि गांव के बाहर उपलो में उसका शव मिला है. कमीज से पता चला कि वह उनका भाई ब्रजेश का शव है.
थाना प्रभारी रमेश ने बताया कि गांव बागड़ू से सूचना मिली थी कि उपलों में एक युवक का शव मिला है जो पूरी तरह जला हुआ है. युवक की कमीज से पहचान की गई है. वह गांव निवासी बृजेश है जो आईटीआई में पढ़ता है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. राजेश की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा नहीं कर पाई है हत्या क्यो की गई है.
ये भी पढ़े:-
Jind By Election Result: पूर्व सीएम हुड्डा का बयान, हमेशा से शक के दायरे में है EVM
Jind By Election Result: कांग्रेस ने लगाए EVM में गड़बड़ी के आरोप
Jind By Election Result: जींद में खत्म हुआ BJP का 'सूखा', कृष्ण मिड्ढा ने खिलाया 'कमल'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime report, Haryana police, Murder, Sonipat news