सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के कच्चे क्वार्टर में उस समय सनसनी फैल गई जब सांवरिया फैशन नाम की एक दुकान के ऊपर बने मकान में गरिमा नाम की एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति संजय पर हत्या के आरोप लगाए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली गरिमा की शादी सोनीपत के रहने वाले संजय नाम के एक शख्स के साथ हुई थी. संजय की सोनीपत के कच्चे क्वार्टर में सांवरिया फैशन नाम से दुकान है और वह दुकान के ऊपर ही मकान बनाकर रह रहा था. लेकिन सुबह सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि उसकी पत्नी गरिमा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. जिस पर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और गरिमा के परिजनों ने उसके पति संजय पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कच्चे क्वार्टर में गरिमा नाम की एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. जिस पर हम यहां पर पहुंचे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने उसकी हत्या की है. हम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Murder
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!