होम /न्यूज /हरियाणा /बड़ा सवाल! मौसम भी साफ, कोहरा भी नहीं, ...तो फिर कैसे खड़े ट्रक में घुसी Deep Sidhu की गाड़ी? जानें पूरी कहानी

बड़ा सवाल! मौसम भी साफ, कोहरा भी नहीं, ...तो फिर कैसे खड़े ट्रक में घुसी Deep Sidhu की गाड़ी? जानें पूरी कहानी

पुलिस और फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ?

पुलिस और फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ?

Deep Sidhu Accident: पुलिस और फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? मौसम साफ होने की वजह से हाईवे पर घ ...अधिक पढ़ें

सोनीपत. दीप सिद्धू की मौत ने सभी को परेशान कर दिया है. उनके फैंस और परिवार वाले अब भी इस एक्सीडेंट पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस हादसे ने एक तरफ जहां सबको गमगीन कर दिया है, वहीं, दूसरी तरफ एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है. पुलिस और फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? मौसम साफ होने की वजह से हाईवे पर घना कोहरा नहीं थी, ना ही हाईवे पर ज्यादा ट्रेफिक था. साथ ही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी. ऐसे में तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने को ही इस हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है.

रीना के बयान से मिलेगी जानकारी
इस हादसे में दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना रॉय भी साथ थीं. उन्हें भी इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. लेकिन वे खतरे से बाहर है. ऐसे में पुलिस के लिए वे एकमात्र गवाह हैं जो हादसे की पूरी जानकारी दे सकती हैं. उनके बयानों के आधार पर ही पता लग सकेगा कि आखिर उस वक्त हुआ क्या था, जिससे स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई. क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर काफी भयंकर थी. दीप को संभलने का मौका मिलता उससे पहले ही वे मौत के आगोश में चले गए. फिलहाल पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हादसे से जुड़ा कोई सुराख मिल सके.

Deep Sidhu Accident, Sonipat

रीना से मामले के बारे में पूछताछ करती पुलिस.

गौरतलब है कि यह हादसा सोनीपत खरखोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है. उनकी गाड़ी को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे लगाया गया है. मामले में उनसे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. सिद्धू का नाम किसान आंदोलन के दौरान ज्यादा फेमस हुआ था. दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा मामले में दीप सिद्धू आरोपी थे हालांकि बाद में दीप को जमानत मिल गई थी.

Tags: Accident, Deep Sidhu, Hariyana, Sonipat news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें