सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत से मोबाइल स्नैचर गैंग के दो आरोपियों को सीआईए-1 ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली-एनसीआर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले इन आरोपियों को सीआईए-1 ने कई किलोमीटर तक पीछा करके गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों स्नैचर दिल्ली के लोनी के रहने वाले निशांत और आशुतोष हैं. दोनों सोनीपत के गांव मुकीमपुर में रह रहे थे.
जानकारी के अनुसार, सीआईए-1 ने लगभग 20 से 22 किलोमीटर पीछा करते हुए मोबाइल्स स्नैचर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों ने सोनीपत में लगभग 7 मोबाइल स्नैचिग की वारदातों को अंजाम दे रखा है. पुलिस दोनों से अब इस मामले में आगे पूछताछ कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि दिल्ली और गाजियाबाद में इन्होंने 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस से सीआईए-1 संपर्क में है ताकि इनसे अन्य वारदातों का खुलासा हुआ हो सके.
पांच मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद
दोनों युवाओं ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए गांव मुकीमपुर में मकान किराए पर लिया और अपने परिवार के साथ रहने लगे. इन्होंने सोनीपत शहर में 7 मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें कीं. सोनीपत पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ने अपने अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और गाजियाबाद में भी कई वारदातें की हैं. इन दोनों से 5 मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि इसने गहनता से पूछताछ की जा सके.
50 से ज्यादा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
सोनीपत सीआईए-1 इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने लोनी के रहने वाले निशांत और आशुतोष को पीछा करते हुए गिरफ्तार किया है. दोनों ने सोनीपत जिले में भी 50 से ज्यादा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रखा है. ये दोनों मोबाइल स्नैचिंग गैंग के एक्टिव मेंबर हैं और इन्होंने दिल्ली और गाजियाबाद में भी बहुत सी वारदातों को अंजाम दे रखा है. सोनीपत पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है और इन्हें रिमांड पर ले रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Sonipat news