हरियाणा के सोनीपत के गांव झिंझौली में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक की हत्या.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव झिंझौली में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक की दो सहकर्मियों समेत आठ हमलावरों ने डंडों से पीटकर व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया. देर रात वारदात को अंजाम देकर हमलावर केंद्र में उपचार करा रहे अन्य युवकों को भी लेकर भाग गए. बाद में वह उन्हें हरेवली मोड़ पर उतार गए. उपचार करा रहे युवक ने मामले से केंद्र संचालक के भाई को अवगत कराया. वह केंद्र में पहुंचे तो उन्हें अपना भाई मृत अवस्था में मिला, जिस पर पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद पहुंची खरखौदा थाना की सैदपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव झिंझौली निवासी राजेश ने बताया कि बताया कि उनके छोटे भाई राकेश (40) गांव में सरकारी स्कूल के पास दरियाव सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चलाते थे. उनके केंद्र में 14 युवक थे, जिनमें गांव गंगाना निवासी आजाद व बबलू उसके भाई के सहयोगी थे और मरीजों की देखभाल में राकेश की मदद करते थे. राजेश ने बताया कि शनिवार सुबह वह घूम कर घर जा रहे थे तो रास्ते में उसे गांव गोपालपुर का प्रदीप उन्हें मिला. प्रदीप उनके भाई के नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहा था.
कमरे में पड़ा था शव
प्रदीप ने उसे बताया कि देर रात गंगाना के आजाद व बबलू, रोहतक के अंकुर, दिल्ली के वसंत विहार के विवेक, दिल्ली के बवाना निवासी जितेंद्र व सुशील, दिल्ली के गांव पूठ निवासी साहिल, होलंबी कलां के विशाल ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी है. वह उसकी थार जीप व वरना कार लेकर भाग गए. वह केंद्र में उपचार करा रहे अन्य युवकों को भी साथ ले गए थे. उन्होंने अन्य को हरेवली मोड़ पर उतार दिया और दोनों गाडिय़ों को लेकर भाग निकले। वह नश मुक्ति केंद्र का पूरा रिकॉर्ड व सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर भाग गए, जिस पर वह उनके साथ अपने भाई के केंद्र पर पहुंचा, जहां पर कमरे के अंदर उसका भाई मृत पड़ा था. उसके हाथ-पैर बांध रखे थे, जिस पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को अवगत कराया. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. उस पर पुलिस को अवगत कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया.
जल्द ही सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार
जांच अधिकारी ने बताया है कि गांव झिंझौली में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक राकेश की हत्या की गई है. नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए आए लोगों पर हत्या का आरोप है.पुलिस ने मामले में राजेश के बयान पर फिलहाल आजाद, बबलू, अंकुर, विवेक, जितेंद्र, सुशील, साहिल व विशाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana CM, Haryana News Today, Sonipat news today, Sonipat police