हमारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास पासवान हैं और राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया. अगर आपको नहीं पता हो तो हरियाणा में जिले 28 भी हैं. हमारा राष्ट्रीय गीत जन-गण-मन है. ये सब आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह सच है, क्योंकि जब हमारे गुरुजन इस तरह पढाएंगे तो बच्चे तो इन्हीं को सही मानेंगे. हरियाणा के सरकारी स्कूलों के ये हालात हैं और ये ज्ञान उन अध्यापकों का है, जो भारी भरकम वेतन लेकर देश के भविष्य निर्माण में जुटे हुए हैं.
हमारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास पासवान हैं और राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया. अगर आपको नहीं पता हो तो हरियाणा में जिले 28 भी हैं. हमारा राष्ट्रीय गीत जन-गण-मन है. ये सब आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह सच है, क्योंकि जब हमारे गुरुजन इस तरह पढाएंगे तो बच्चे तो इन्हीं को सही मानेंगे. हरियाणा के सरकारी स्कूलों के ये हालात हैं और ये ज्ञान उन अध्यापकों का है, जो भारी भरकम वेतन लेकर देश के भविष्य निर्माण में जुटे हुए हैं.
ये अध्यापक रोहतक के इन्द्रगढ़ और चांदी गांव के सरकारी स्कूलों के हैं. जो पूरे आत्मविश्वास के साथ बच्चों को गलत सामान्य ज्ञान पढ़ाते हैं. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ इन दो गांवों के स्कूलों की कहानी है. कमोबेश सभी सरकारी स्कूलों के ऐसे ही हालात हैं.
ईटीवी/न्यूज18 की टीम ने जब इन गुरुजनों से उन्हीं के विभाग के शिक्षामंत्री का नाम जानना चाहा तो किसी को तो पता ही नहीं था, तो किसी ने रामविलास पासवान को प्रदेश की शिक्षा की बागडोर सौंप दी. ऐसा ही राज्यपाल के नाम पर हुआ, ज्यादातर शिक्षक अभी भी पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया को ही हमारे प्रदेश के महामहिम मानते हैं.
सबसे हैरत की बात तो ये हुई कि इन शिक्षकों को हरियाणा के जिलों की संख्या का ही ज्ञान ही नहीं है. किसी ने प्रदेश के जिलों की संख्या 18 बताई तो कोई 28 बता रही थी. राष्ट्रीय गीत बेशक वंदे मातरम है, लेकिन हर रोज सुबह स्कूल में होने वाले राष्ट्रगान जन-गण-मन को ही राष्ट्रीय गीत पढ़ाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India's national anthem
50MP कैमरे और तगड़ी बैटरी के साथ आया Redmi का दमदार स्मार्टफोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू, इस दिन होगी सेल
29 साल से क्यों सलमान के साथ काम नहीं कर रहे आमिर खान? क्यों बनाई दूरी... हैरान करने वाली है वजह
OnePlus का सस्ता 5G फोन खरीदने की मुराद जल्द होगी पूरी! 4 अप्रैल को आ रहा है धांसू फीचर वाला ये नया हैंडसेट