किसान की हार्ट अटैक से मौत
सोनीपत. सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक (Heart Attack) से किसान की मौत (Death) हुई है. मृतक किसान करनैल सिंह पंजाब के पटियाला का रहने वाला था और 2 महीने पहले से किसान आंदोलन में शामिल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.
किसान संदीप कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच में यह करनैल सिंह पिछले 2 महीने से रह रहा था. मृतक किसान पिछले 2 दिन से बीमार चल रहा था और कल दोपहर को हार्ट अटैक से इसकी मौत हो गई. करनैल सिंह पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला था. करनैल सिंह खेतीबाड़ी करते थे.
वहीं पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. किसान के शव को सोनीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया है. किसान के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. किसान पंजाब के पटियाला का रहने वाला था और इसका नाम करनैल सिंह थ. मृतक किसान की विसरा रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसमें मृत्यु का खुलासा होगा की किस वजह से उसकी मौत हुई है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmer Death, Singhu Border