तीनों कृषि कानूनों के वापस होने पर दिल्ली से लगे कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डांस कर जश्न मनाया.
सोनीपत. पीएम मोदी ने आज आपने भाषण में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद किसानों में जश्न का माहौल है. सोनीपत कुंडली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान डीजे पर नाचते हुए नज़र आए और अपनी जीत की खुशी में किसानों ने मिठाईया भी बांटी. निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह व कुलविंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी देर से जागे, लेकिन दुरस्त जागे और आज जीत का जश्न मनाएंगे.
सोनीपत कुंडली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से आ रही है, आप तस्वीरों में देख सकते हो कि पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद किसान अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं. किसानों ने कहा कि पीएम मोदी देर से जागे लेकिन किसानों ने सरकार के अहंकार को तोड़ दिया. वहीं अभी भी किसान ये कह रहे है कि जब तक लिखित में वो ये कानून वापस नहीं लेंगे जब तक दिल्ली की सीमाओं को छोड़कर नही जाने वाले.
बजरंग पूनिया ने किया ट्वीट
पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर किसानों को बधाई दी है. पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले से समाज मे आपसी सौहार्द का वातावरण और मजबूत होगा. जय जवान, जय किसान…
जत्थेदारों ने कहा- जय जवान जय किसान
वही निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह व कुलविंदर सिंह ने कहा कि आज किसानो के लिए खुशी का दिन है. क्योंकि आज गुरु पर्व भी है और पीएम मोदी ने तीनों कानून वापिस ले लिए है, लेकिन हम यहां से जब जाएंगे जब लिखित में हमें दिया जाएगा और संसद में कानून वापिसी का ऐलान होगा, पीएम मोदी देर से जागे लेकिन दुंरस्त जागे. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.
.
Tags: Delhi Singhu Border, Delhi UP Ghazipur Border, Farmers Protest, Haryana Farmers, Kisan Andolan
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!