वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ इतनी कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना भी मुश्किल.
सोनीपत. सोनीपत के राई स्थित एक वैक्सीनेशन सेंटर की जो तस्वीर सामने आई है, वह चिंतित करने वाली है. वैक्सीन लेने के लिए इस सेंटर के बाहर पुरुष और महिलाओं की ऐसी भीड़ जुटी है कि वह वैक्सीनेशन के मकसद से ही एक तरह का खेलवाड़ है. कोरोनारोधी वैक्सीन का पहला और अंतिम मकसद है कोरोना संक्रमण को फैलने देने से रोकना और आपके भीतर एंटी बॉडीज डेवलप करना. लेकिन राई स्थित इस वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए जिस तरह से भीड़ जुटी है, वह कोरोना संक्रमण को आमंत्रित करने जैसी है.
सरकार कोरोना से बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है कि कोरोना वैक्सीन लगवाई जाए. लेकिन सोनीपत के राई स्थित एक वैक्सीन सेंटर के बाहर पुरुष और महिलाओं की भारी भीड़ नजर आई है. लोगों का कहना था कि सरकार जोर दे रही है कि वैक्सीन लगवाई जाए, लेकिन यहां भीड़ बहुत ज्यादा है और वैक्सीन बहुत कम पहुंचती है. इसलिए 3 से 4 दिन का समय लगता है और वैक्सीन भी नहीं लगती है.
इसे भी पढ़ें : 8 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन निकली एड्स पीड़ित, हरियाणा-पंजाब के युवाओं से की थी शादी
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार और डॉक्टर दिन-रात लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए प्रदेश में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है. लेकिन इसी बीच सोनीपत के राई से डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा कि कहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को ही कोरोना न हो जाए. यहां के सेंटर पर खिड़की हो या बाहर बहुत ज्यादा भीड़ लगी हुई है. वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का कहना है कि भीड़ बहुत ज्यादा है और वैक्सीन भी बहुत कम भेजी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : परिवार को नींद की गोली दे नाबालिग बेटी पड़ोसी के साथ भागी, 3 तोला सोना भी ले गई
सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए पुरुष-महिलाओं का कहना है कि वैक्सिंग लगवाना बहुत जरूरी है. लेकिन सेंटर पर भीड़ बहुत ज्यादा है और वैक्सीन बहुत कम पहुंचती है. फैक्ट्रियों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बगैर एंट्री नहीं मिल रही है. यहां पर वैक्सीन के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है और ववैक्सीन भी नहीं लग पाती है. वहीं महिलाओं का कहना है कि 3-4 घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा है. कोरोना होने का खतरा जरूर है, लेकिन वैक्सीन लगववानी जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Sonipat, Vaccination center
एक पहाड़ी पर 77 मंदिरों वाला गांव, जहां मोक्ष पाने आते हैं हजारों लोग, कभी गए हैं क्या आप?
GATE एग्जाम में बिहार के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने पाई AIR-337 और 1336
43 साल की एक्ट्रेस का फिटनेस पर फोकस, स्ट्रेच मार्क्स दिखाते शेयर की मिरर सेल्फी, ट्रोल बोले- उम्र हो गई, अब शादी कर लो