सोनीपत में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. मेडिकल स्टोर संचालक पर अज्ञात बदमाश ने फायर कर दिया, इस हमले में स्टोर संचालक बाल बाल बचा.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में बदमाश बेख़ौफ होते नज़र आ रहे हैं, सोनीपत के राठधाना रोड पर गुडलक मेडिकल स्टोर संचालक पर एक अज्ञात बदमाश ने गोली चला दी, इस घटना में मेडिकल स्टोर संचालक प्रवेश बाल-बाल बच गया. घटना को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गया, हालांकि बदमाश की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब सोनीपत पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है.
ये तस्वीरें सोनीपत के राठधाना रोड पर स्तिथ गुडलक मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की हैं, आप तस्वीरों में देख सकते हो कि एक नकाबपोश बदमाश स्टोर में कई बार आता और जाता है. आखिरकार बदमाश अपनी जेब से एक देसी पिस्तौल निकालता है और स्टोर संचालक प्रवेश पर गोली चलाने का प्रयास करता है, लेकिन देसी पिस्तौल में गोली अटक जाती है. उसके बाद एक बार फिर बदमाश देसी पिस्तौल में गोली डालता है और गोली चल जाती है. हालांकि गोली मेडिकल स्टोर संचालक प्रवेश को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया.
वारदात के बाद इलाके में सनसनी
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक प्रवेश की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. मेडिकल स्टोर संचालक प्रवेश कुमार ने बताया कि नकाबपोश एक शख्स पहले स्टोर पर आता है और वह छाती में जलन की बात कहकर दवाई मांगता है लेकिन दुकान पर भीड़ होने के कारण वह बाहर चला जाता है और बाद में जब दुकान से सभी ग्राहक चले जाते हैं तो वह फायर कर देता है. फायर करके फरार हो जाता है.
फिरौती मांगने का कोई मामला सामने नहीं आया: पुलिस
इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि राठधाना रोड पर स्थित गुड लक मेडिकल स्टोर पर प्रवेश नाम के संचालक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है, इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है अभी तक फिरौती जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sonipat, Sonipat news, Sonipat police