वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत की क्राइम ब्रांच की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.
सोनीपत. सोनीपत के कालूपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब भोलू नाम के एक शख्स पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. भोलू को बदमाशों ने चाकू से भी हमला किया, लेकिन जैसे ही गोलियों की आवाज ग्रामीणों को सुनी तो ग्रामीण व भोलू के परिजनों ने मौके पर दीपक नाम के एक बदमाश को धर दबोचा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत की क्राइम ब्रांच की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव कालूपुर का रहने वाले भोलू नाम के एक शख्स की हरसाना गांव के रहने वाले केशव नाम के शख्स के साथ आपसी रंजिश है और इससे पहले भी भोलू पर जानलेवा हमला केशव और उसके साथ ही कर चुके हैं. लेकिन वह उस हमले बाल-बाल बच गया था, लेकिन आज फिर केशव और उसके साथी भोलू पर जानलेवा हमला करने पहुँचे और उसपर ताबड़तोड़ फायर किए गए. इसमें दो गोली भोलू को लगी है. केशव और उसके साथियों ने भोलू पर चाकूओं से हमला किया, लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज़ सुनी तो ग्रामीण व भोलू के परिजन मौक़े पर पहुँचे. हमला करने आए दीपक नाम के बदमाशों को दबोच लिया. इस वारदात में दीपक को भी चाकू लगा है.
भोलू के बड़े भाई कृष्ण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम पहले भी भाई पर हुए हमले की शिकायत पुलिस में दे चुके हैं, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही थी और आज भी हम पर हमला हुआ. गांव में 15 से 16 राउंड फायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि उसके भाई का केशव निवासी हरसाना के साथ काफी लंबे समय से झगड़ा चला रहा है.
सोनीपत पुलिस को जैसे ही इस पूरी वारदात की सूचना मिली तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया. पुलिस ने दोनों घायलों को कब्जे में लिया और इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहां से भोलू के परिजन उसको ईलाज़ के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जबकि दीपक को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कालूपुर में आपसी झगड़े में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Gang rape in haryana, Haryana news live, Haryana police
बॉलीवुड के सबसे कंजूस स्टार हैं ये 7 एक्टर, पैसे खर्च करने में खराब होती है हालत, एक तो सेल में खरीदती है कपड़े
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार