पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार
सोनीपत. नेशनल हाइवे-1 पर पुलिस (Police) को देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा एक्ससीयूवी गाड़ी से 77 लाख रुपए बरामद किए हैं. कार सवार युवक हर्ष, ओमप्रकाश और अमन पानीपत (Panipat) के रहने वाले हैं. वहीं दीपक सोनीपत (Sonipat) के गन्नौर (Gannaur) का रहने वाला है. सोनीपत प्रसाशन मामले की जांच कर रहा है.
जांच अधिकारी ने बताया कि देर रात एक महिंद्रा एसयूवी कार को रोका गया था. उसमें से दो युवक उतरे जिन्हें चेकिंग की बात कही गई तो उन्होंने चेकिंग करवाई और उसके बाद डिग्गी से एक बैग से 77लाख की नकदी बरामद हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि यह दिल्ली चांदनी चौक पर इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं.
.
Tags: Haryana Assembly Election 2019, Haryana Election 2019, Haryana police, Sonipat news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत