होम /न्यूज /हरियाणा /सोनीपत: चेकिंग के दौरान कार से 77 लाख रुपये बरामद, चालक नहीं दे पाए रकम का ब्यौरा

सोनीपत: चेकिंग के दौरान कार से 77 लाख रुपये बरामद, चालक नहीं दे पाए रकम का ब्यौरा

पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी से 77लाख की नकद ...अधिक पढ़ें

सोनीपत. नेशनल हाइवे-1 पर पुलिस (Police) को देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा एक्ससीयूवी गाड़ी से 77 लाख रुपए बरामद किए हैं. कार सवार युवक हर्ष, ओमप्रकाश और अमन पानीपत (Panipat) के रहने वाले हैं. वहीं दीपक सोनीपत (Sonipat) के गन्नौर (Gannaur) का रहने वाला है. सोनीपत प्रसाशन  मामले की जांच कर रहा है.

जांच अधिकारी ने बताया कि देर रात एक महिंद्रा एसयूवी कार को रोका गया था. उसमें से दो युवक उतरे जिन्हें चेकिंग की बात कही गई तो उन्होंने चेकिंग करवाई और उसके बाद डिग्गी से एक बैग से 77लाख की नकदी बरामद हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि यह दिल्ली चांदनी चौक पर इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं.

युवकों से बरामद 77 लाख रुपये


पुलिस गहनता से कर रही जांच

सभी के बयान ले लिए गए हैं और वीडियोग्राफी करवा ली गई है. वहीं पूरे मामले में जब यह सही जवाब नहीं दे पाए तो उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. सभी अधिकारी पूरे मामले में गहनता से जांच कर रहे हैं. वहीं पुलिस जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी से 77लाख की नकदी बरामद हुई है. पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने दिया दो मुस्लिमों को टिकट, इनेलो छोड़कर आए थे

ये भी पढ़ें - कल 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

Tags: Haryana Assembly Election 2019, Haryana Election 2019, Haryana police, Sonipat news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें