राजकुमार सैनी
लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी गुरुवार को गोहाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्रं सिंह हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हुड्डा सोनीपत से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह कल तक उन्हें बता दें, क्यों वो भी फिर उन्ही के खिलाफ सोनीपत से चुनाव लड़ेंगे. सैनी ने कहा कि अगर हुड्डा ने ओर देरी की तो वह कल अपने उम्मीदवारों की सूची को जारी कर देंगे.
वहीं राजकुमार सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आप को देश का चौकीदार बताने वाले लोग देश के जो पैसे वाले चंद लोग है उनके चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि कोई भाजपा नेताओं से पूछे तो सही कि नया घोषणा पत्र जारी कर दिया और जो पिछले चुनाव में घोषणा की थी, उनमें से एक भी पूरी हुई या नहीं.
उन्होंने कहा कि कोई सबका साथ, सबका विकास के नाम पर वोट ले रहा है तो कोई मनरेगा के नाम पर. भाजपा पार्टी कांग्रेस पार्टी की राह पर चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि जजपा और आप का गठबंधन सूखे खजूर की तरह साबित होगा, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहीं पर मुस्लिमों को डर दिखाकर तो कहीं पैसे के दम पर चुनाव लड़ रहे है. जींद उप चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बसपा के साथ जो गठबंधन किया है, वह अपने सामाज और पिछड़ा वर्ग के लोगों के भले के लिए किया है, पार्टी ने जातीय समीकरण देखते हुए पंडित, रोड़, जाट, सैनी, पांचाल, आदि को टिकट देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-
भाजपा भाईचारा तोड़ने के पाप की भागीदार : दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा: JJP और AAP का जल्द होगा गठबंधन, दुष्यंत चौटाला ने दिए संकेत
जींद में सपना चौधरी की झलक पाने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
अपनों ने किया किनारा तो पुलिस ने दिया सहारा, महीनों से लापता युवक को मिलवाया मां से
.
Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019, Sonipat news, Sonipat S07p06
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक