कॉन्सेप्ट इमेज.
सोनीपत. देश की राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. सोनीपत (Sonipat) में आधी रात के बाद 12.27 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कुछ सप्ताह पहले रोहतक में भी भूकंप के हल्के झटके आए थे.
दरअसल, इधर कुछ महीनों से हरियाणा में भूकंप आने के मामले बढ़ गए हैं. बीते जून महीने में भी हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई थी. हालांकि भूकंप के हल्के झटके थे. तब रोहतक में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले रोहतक में दोपहर को झटके महसूस किए गए थे, जिसका असर दिल्ली के बाहरी इलाकों तक था. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी और यह जमीन में दस किमी की गहराई में आया था. इससे पहले 24 जून को भी रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टल स्कूल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई थी. रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र था.
Earthquake of magnitude 3.3 in the Richter scale hit Sonipat Haryana at 12:27 am today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) December 8, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Haryana news, Sonipat