होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: सोनीपत में आधी रात के बाद डोली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

हरियाणा: सोनीपत में आधी रात के बाद डोली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

कॉन्सेप्ट इमेज.

कॉन्सेप्ट इमेज.

नेशनल सेंटर फॉर सेस्‍मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई ...अधिक पढ़ें

    सोनीपत. देश की राजधानी दिल्‍ली के पड़ोसी राज्‍य हरियाणा (Haryana) में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. सोनीपत (Sonipat) में आधी रात के बाद 12.27 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सेस्‍मोलॉजी के अनुसार, रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कुछ सप्‍ताह पहले रोहतक में भी भूकंप के हल्‍के झटके आए थे.

    दरअसल, इधर कुछ महीनों से हरियाणा में भूकंप आने के मामले बढ़ गए हैं. बीते जून महीने में भी हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई थी. हालांकि भूकंप के हल्‍के झटके थे. तब रोहतक में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले रोहतक में दोपहर को झटके महसूस किए गए थे, जिसका असर दिल्ली के बाहरी इलाकों तक था. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी और यह जमीन में दस किमी की गहराई में आया था. इससे पहले 24 जून को भी रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टल स्‍कूल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई थी. रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र था.




    भूकंप के झटके लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए थे
    वहीं, 29 मई को दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रात को भूकंप के झकटे महसूस किए गए गए थे. झटके एक के बाद एक दो बार महसूस हुए थे. लगातार दो झटके के कारण दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल गए थे. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. तब भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला था. हालांकि, दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा समेत कई राज्‍यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रात लगभग 9:08 बजे आए भूकंप के झटके लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए थे.

    Tags: Earthquake, Haryana news, Sonipat

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें