चुनावी सभा को संबोधित करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्र
सोनीपत. हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) का प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के खरखोदा पहुंचे. सीएम मनोहर लाल मंच से कांग्रेस के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे कांग्रेसी तिलमिला गए. भाषण में सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने जब से इस्तीफा दिया तब से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पूरे देश में योग्य व्यक्ति की तलाश हुई लेकिन आखिरकार कौन बना...खोदा पहाड़ और निकली मरी हुई चुहिया. कांग्रेसी उनके इस वाक्य को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) पर निशाना मान रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद की तलाश में निकली मरी हुई चुहिया : खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के खरखोदा से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी मीना नरवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सीएम खट्टर ने भाषण के दौरान जनता से कहा कि परिवारवाद से बच के रहना चाहिए. सेंटर में भी परिवारवाद वाली एक पार्टी है, जिसे आप जानते हैं. एक तो पप्पू दूसरी मम्मी. दोनों की अलग-अलग पार्टी हो गई है. लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया था तब उनके रुख से लग रहा था कि देश की राजनीति से परिवारवाद समाप्त करने की पहल हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूरे देश में घूमी लेकिन आखिरकार हुआ वही- खोदा पहाड़ निकली मरी हुई चुहिया.
PAK को राजनाथ सिंह की नसीहत- आतंकवाद मिटाओ वरना कई हिस्सों में बंट जाओगे
.
Tags: Gurgaon news, Haryana Assembly Election 2019, Manohar Lal Khattar