सोनीपत- कुख्यात पर लूट और डकैती समेत 13 हत्याओं के मामले दर्ज हैं.
सोनीपत. हरियाणा पुलिस का सिरदर्द बन चुका साढ़े तीन लाख का इनामी कुख्यात (Notorious) राजू बसोदी अब एसटीएफ (STF) के सामने राज खोलने के लिए सोनीपत (Sonipat) आ चुका है. राजू बसोदी कई साल से फरार चल रहा था, लेकिन जब वह थाईलैंड (Thailand) से भारत आया तब हरियाणा एसटीएफ ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार कर लिया. उसे सोनीपत कोर्ट में पेशकर 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है. अब उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि हरियाणा में उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं उन सबका खुलासा हो सके.
कुख्यात पर 29 संगीन मामले दर्ज
कुख्यात राजू बसोदी पर 29 संगीन मामले दर्ज हैं. इस पर हत्याओं के 2 दर्जन से भी अधिक और हत्या के प्रयास व लूट सहित बड़े-बड़े अपराधियों को पुलिस कस्टडी से भगाने के भी मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार हाल में फरीदाबाद में हरियाणा के कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को भगाने के लिए इसने पहले तैयारी की और बाद में सेठी गैंग के जरिए इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाया.
.
Tags: Haryana news, Loot, Murder, Sonipat news