सोनीपत पुलिस (Sonepat Police) ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग में बीती 8 जुलाई को मुरथल के तीन ढाबों से इस गोरखधंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मंगलवार को सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने टीडीआई मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. यहां से 5 युवतियों और 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है. इन्हें आपत्तिजनक स्तिथि में पकड़ा गया था, जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
इस मामले में जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीडीआई मॉल में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. मौके से आपत्तिजनक स्तिथि में पांच लड़कियों और लड़कों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशकर सभी को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को यहां कई जगहों पर जिस्मफरोशी के कारोबार की जानकारी मिल रही थी. इसी पर सीएम फ्लाइंग में बीती 8 जुलाई को मुरथल के तीन ढाबों से इस गोरखधंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई से देह व्यापार के धंधे में लिप्त धंधेबाजों में हड़कंप मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 13, 2021, 21:47 IST