सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी आरपीएफ थाने में हुई. गर्भवती महिला ट्रेन से अमृतसर जा रही थी. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला दर्द से तड़प रही थी. जिसकी सूचना कंट्रोल रूम से इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तैयार हो गई और जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का महिला स्टाफ पहुंच गया.
एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो महिला पुलिस कर्मी गर्भवती महिला को आरपीएफ थाना में लेकर गए. महिला कर्मियों ने वहां गर्भवती महिला सामान्य डिलीवरी कराई. महिला ने बेटी को जन्म दिया. बाद में आरपीएफ ने अपनी गाड़ी से जच्चा-बच्चा को नागरिक अस्पताल सोनीपत के जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती कराया.
बता दे कि गुजरात में रहने वाली रेणू पत्नी मुकेश सूरत से अमृतसर जा रही थी. जैसे ही ट्रेन सोनीपत के नजदीक पहुंची तो रेणू को प्रसव पीड़ा तेजी हो गई. उसके साथ तीन साल का बेटा था. बोगी में सवार यात्रियों ने महिला को संभाला. मामले की सूचना रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से स्टेशन पर पहुंचाई, ताकि महिला को रेलवे स्टेशन पर उतारकर बेहतर उपचार मिल सके.
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी प्लेटफार्म पर पहुंचे और उन्होंने महिला को संभाला. बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन परिसर में हेल्थ सेंटर बनाया गया है. हेल्थ सेंटर बनाने के पीछे लक्ष्य भी रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करानी है. लेकिन सेंटर पर महिला डॉक्टर नहीं है. महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली तो हेल्थ सेंटर से भी सुविधा नहीं मिली. महिला पुलिसकर्मी पीड़िता को थाने ले गए और उसकी डिलीवरी करवाई. वहीं महिला ने बाताया कि वो गुजरात में पति के साथ रहती है और अमृतसर अपने घर जा रही थी. उन्होंने सहायता करने पर रेलवे कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Pregnant woman