होम /न्यूज /हरियाणा /पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा- PM विदेश में टैक्सी में घूमे हैं, यहां भी टैक्सी में आएं तो खिलाएंगे लंगर

पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा- PM विदेश में टैक्सी में घूमे हैं, यहां भी टैक्सी में आएं तो खिलाएंगे लंगर

सिंगर बब्बू मान ने बीजेपी को आगामी चुनावों में धूल चटाने की बात कही. बोले- उपचुनावों में तो बीजेपी को हार मिली है और आगामी चुनावों में भी इनको हराएंगे.

सिंगर बब्बू मान ने बीजेपी को आगामी चुनावों में धूल चटाने की बात कही. बोले- उपचुनावों में तो बीजेपी को हार मिली है और आगामी चुनावों में भी इनको हराएंगे.

Kisan Andolan News: पंजाबी गायक बब्बू मान ने कहा कि 3 कृषि कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिद के कारण वापस नहीं हो ...अधिक पढ़ें

सोनीपत. तीन कृषि कानूनों (Three Agriculture laws) के वापस लिये जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) लगातार जारी है. आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की सीमाओं पर आज दिवाली मना रहे है. सोनीपत कुंडली सिंघु बॉर्डर (Sonipat Kundali-singhu Border) पर चल रहे किसान आंदोलन में पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Singer Babbu Man) पहुंचे.

बब्बू मान ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिद के आगे तीनों कृषि कानून वापस नही हो रहे हैं. प्रधानमंत्री जिद छोड़ दें और कानून वापस ले लें. प्रधानमंत्री विदेश में टैक्सी में घूमे हैं और यहां भी टैक्सी में आएं तो उनको लंगर खिलाएंगे. बाल और दाढ़ी तो बढ़ा ली है, पग हम बांध देगें. बब्बू मान ने बीजेपी को आगामी चुनावों में धूल चटाने की बात कहते हुए कहा उपचुनावों में तो बीजेपी को हार मिली है और आगामी चुनावों में भी इनको हराएंगे.

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अब किसानों को लगभग 1 साल पूरा होने को है, लेकिन किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में रुके हुए हैं. वहीं अब किसानों को मजबूती देने के लिए पंजाबी गायकों का आना लगातार जारी है. आज सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर दिवाली के मौके पर पंजाबी गायक बब्बू मान पहुंचे और आंदोलन में मौजूद किसानों और युवाओं में जोश भरा.

कृषि कानून वापस नहीं हुए तो खाने के पैकेट हेलीकॉप्टर से मिलेंगे 

किसानों से सिंगर बब्बू मान ने अपील करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने को है, किसान दोबारा किसान आंदोलन में एकजुट होना शुरू हों. बब्बू मान बोले अगर कृषि कानून वापस नहीं हुए तो हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट मिलेंगे. सबसे ज्यादा असर मध्यम और छोटे दुकानदारों पर पड़ेगा.

पंजाबी गायक बब्बू मान ने कहा कि 3 कृषि कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिद के कारण वापस नहीं हो रहे हैं. उन्हें अपनी जिद्द छोड़ देनी चाहिए और तीनों कृषि कानून वापस ले लेना चाहिए. लोग सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन खेती सब लोग नहीं कर सकते हैं, लेकिन किसान खेत में अन्न पैदा करता है और अगर वह खेत में अन्न पैदा नहीं करेगा तो फिर रोटी कहां से खाएंगे.

Tags: Agricultural Law Protest, Farmer Protest, Kisan Andolan, Sonipat news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें