होम /न्यूज /हरियाणा /Sonipat News: सोनीपत रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, रेल राज्यमंत्री ने बताया ये प्लान

Sonipat News: सोनीपत रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, रेल राज्यमंत्री ने बताया ये प्लान

X
केंद्रीय

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पहुंचे सोनीपत.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बताया कि इस बजट में देश के कई रेलवे स्टेशनों को पुनर्निर्माण होगा, जि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नितिन अंतिल 

सोनीपत: ट्रेन से सवार होकर केंद्र के 3 राज्य मंत्री, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक व अलग-अलग लोकसभाओं के आठ सांसद नई दिल्ली से सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां सभी ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लिया. बता दें कि नए बजट में देश के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण होना है, जिसमें सोनीपत रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

दिल्ली से आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री, वित्त राज्य मंत्री और पंचायत राज्य मंत्री ने सांसदों के साथ सोनीपत रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस मौके पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि इस बजट में देश के कई रेलवे स्टेशनों का हम पुनर्निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें सोनीपत रेलवे स्टेशन भी शामिल है. हम यहां पर कार्यकर्ता और अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे कि आखिरकार स्टेशन पर और क्या अच्छा कार्य किया जा सकता है.

जीतेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव!
इस मौके पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है. इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं. वहीं उन्होंने दावा किया कि 2024 में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएंगे. कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्हीं के दम पर हम 2024 का चुनाव जीत रहे हैं.

Tags: Haryana news, Sonipat news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें