जैसी घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गोहाना के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर जबरदस्ती घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा अदालत में पेश कर 164 के बयान दर्ज करवा दिए हैं. घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाना के एसएचओ सुरेंदर सिंह ने बताया की सदर थाना क्षेत्र में आने वाली एक महिला ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि कल उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था.
इसी बात का फ़ायदा उठा कर उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनके घर की दीवार फांद का घर में घुस गया. महिला को अकेली पाकर युवक ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मरने की धमकी दी.
पुलिस ने महिला की पर आरोपी के खिलाफ 376 आई पीसी और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं महिला का मेडिकल करवा मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 164 के बयान दर्ज करवाए गए हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 11:17 IST