हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गोठड़ा टप्पा में पिछले एक हफ्ते से अनशन पर बैठी छात्राओं ने बुधवार को अनशत खत्म कर दिया. सरकार द्वारा छात्राओं की मांग को मान लिया है जिसके बाद छात्राओं ने अनशन समाप्त कर लिया. छात्राओं ने कहा 8 दिन बाद उन्हें उनका हक मिला.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने छात्राओं को जूस पिलाकर अनशन तुड़ाया. छात्राओं को स्कूल अपग्रेडेशन की कॉपी दिखाई गई जिसकी बाद छात्राओं ने अनशन खत्म करने का निर्णय लिया.
जिला के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना में 10वीं तक का सरकारी स्कूल है. 12वीं तक की शिक्षा के लिए छात्राओं को 3 किलोमीटर दूर कंवाली जाना पड़ता है. आरोप है कि स्कूल आने-जाने के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ भी होती हैं. इससे परेशान होकर कई छात्राओं ने पढ़ाई तक छोड़ दी. लेकिन, गांव की कुछ छात्राओं ने इसके लिए आमरण अनशन करने का फैसला किया.
बता दें कि इससे पहले भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं में कई की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उसमें से एक की हालत नाजुक होती देख डॉक्टर्स ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 17, 2017, 14:41 IST