रोहतक के नेकीराम कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने छात्र की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर बुधवार को दिल्ली रोड जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तक़रीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
रोहतक के नेकीराम कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने छात्र की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर बुधवार को दिल्ली रोड जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तक़रीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
पांच अक्टूबर को नेकीराम राजकीय कॉलेज के बीए फर्स्ट क्लास के छात्र अनिल की कुछ युवकों ने कॉलेज में ही बर्फ तोड़ने वाले सुए मारकर हत्या कर दी थी. अभी तक इस हत्या में पुलिस की ओर से कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं होने से नाराज होकर और कॉलेज में सुरक्षा को लेकर सुबह से गेट बंद कर दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया. नाराज छात्र और छात्राओं ने जमकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
रोड जाम कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में सरेआम एक छात्र की हत्या कर दी. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. कॉलेज में कोई सुरक्षा नहीं है सुरक्षा के हिसाब से और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. कॉलेज के प्रिंसिपल अपने पद से इस्तीफा दें.
वहीं, कालेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज में सुरक्षा के इंतजामों की बात कही. छात्र की हत्या के विरोध में यह लोग रोड जाम किये हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Murder