दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया.
सोनीपत. शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोनीपत (Sonipat) बहालगढ़ चौक पर आज सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर (Accident) मार दी. इस टक्कर में ऑटो में सवार एक सब इंस्पेक्टर (Sub-inspector) रोहतास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार अन्य तीन सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं. मृतक रोहतास सोनीपत के जीआरपी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. रोहतास बिहार के पूर्णिया से एक केस की तफ्तीश करके सोनीपत लौट रहे थे.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत की राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया.
.
Tags: Accident, Haryana news, Police, Sonipat news