हरियाणा के सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के 10 से 12 लोगों ने उनके घर में घुसकर तेजधार हथियार और बंदूकों से हमला किया, जिसमें घर में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है.शिकायत के बाद मूर्ति थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, गांव बख्तावरपुर निवासी धीरज के परिवार का उसके गांव के ही लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसके चलते दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था. धीरज के भाई नीरज ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई और मां पर हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोग तेजधार हथियार लेकर उनके घर में घुसे थे. इसके बाद उसकी मां की हालत गंभीर है और उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
नीरज का कहना है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है और उसके घर में से आरोपी पक्ष सीसीटीवी की डीवीआर को भी वारदात के बाद अपने साथ ले गए. वहीं उनके घर में कुछ पैसे भी रखा हुआ था, उसे भी लेकर आरोपी फरार हो गए.
मुरथल थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था, जिसमें धीरज नाम के युवक की मौत हुई है. शिकायत मिली है कि उनके घर में 10 से 12 लोग हथियार लेकर घुसे थे और उन्होंने धीरज पर हमला किया गया था. धीरज के इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और उसकी मां की हालत गंभीर है. शिकायत के बाद 12 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana police, Sonipat news
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके