सोनीपत में जिला कारागार में महिला ने जेल में बने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. (फाइल फोटो)
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में जिला कारागार में महिला ने जेल में बने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला अपने ही बेटे की हत्या के दोष में सजा काट रही थी. कुछ समय पहले ही जिला अदालत ने बुजुर्ग दंपत्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपने बेटे को चाकू और दाव से हमला कर युवक की हत्या की थी. सूचना के बाद सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, गांव बनवासा निवासी प्रवीण ने 20 सितंबर, 2020 को पुलिस को बताया था कि उसका छोटा भाई पवन (30) उनके पिता रणधीर (70) और मां किताबो के साथ रहता था. उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ छह साल से उनसे अलग रह रहा है. दोनों के मकान एक-दूसरे से सटे हैं. 20 सितंबर, 2020 को सुबह पिता रणधीर व मां किताबो ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पवन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था, उनके घर से आ रहे शोर को सुनकर वह अपने भाई पवन के घर जाने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला था.
प्रवीण छत के रास्ते उनके घर में दाखिल हुआ था. उसे पवन अंदर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था. रणधीर व किताबो के हाथ में तेजधार हथियार थे. उन्होंने प्रवीण से कहा था कि जो करना था, वह कर दिया। पवन की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई थी. पुलिस ने प्रवीण के बयान पर उसके माता-पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया थॉ. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ने रणधीर व किताबो को गिरफ्तार कर लिया था.
महिला का पति भी जेल में बंद
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शराब पीकर झगड़ा करने के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कही थी. मामले में जांच कर रहे एसआई राम सिंह ने जानकारी दी कि सोनीपत जिला जेल में एक बुजुर्ग महिला किताबों ने आत्महत्या कर ली है. जेल के अंदर बने बाथरूम में उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. किताबों अपने ही बेटे की हत्या में जेल में बंद थी और कुछ समय पहले ही बुजुर्ग दंपत्ति को उम्र कद की सजा हुई है. महिला शायद सजा के सदमे को सहन नहीं कर पाई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boyfriend Suicide, Delhi suicide, Haryana police, Sonipat news, Sonipat news today
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर